
नागिन सीजन 4 पर ऑफ ईयर का ताला लग रहा है हम आपको बता दें कि नागिन सीजन 4 के पहले महीने की परफॉर्मेंस अगर हम देखें तो पहले महीने तो काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था बाहर के रिपोर्ट में लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया इस शो की टीआरपी गिरती चली गई इस शो की टीआरपी गिरती चली गई | और उसका सबसे बड़ा कारण मानते हैं ऑडियंस यानी की जो हमारे जो टीवी के पंडित और पंडिताइन है वो ये मानते हैं कि इस शो की कास्ट जो है वो काफी बेकार लिया गया था एकता कपूर ने जिस वजह से एकता कपूर को इस का बहुत बड़ा भुगतान करना पढ़ रहा है और नागिन सीज़न 4 इसी वजह से ना सिर्फ टॉप 5 में बल्कि टॉप 10 में भी नहीं है यह बहुत शर्मनाक वाली बात है नागिन सीरीज के लिए क्योंकि अब तक एकता कपूर जितने भी नागिन सीरीज आए हैं वो कहीं ना कहीं बाहर के रिपोर्ट में काफी अच्छा में प्रदर्शन दिखाते हैं बिजनेस वॉइस भी और लोगों को एंटरटेनमेंट वॉइस भी और इस बार नागिन सीजन 4 में कोई भी फैक्टर आपको दिखाई नहीं दे रहा होगा ना तो Cast में दम है ना तो कहानी में दम है ना ही परफॉर्मेंस में दम है इसी वजह से एकता कपूर चाहती है कि इस शो पर बहुत ही जल्द ऑफ ईयर का ताला लग जाए

उसके बाद नागिन सीज़न 5 की शुरुआत हो और नागिन सीजन 5 की तैयारियां मैं भी पूरी तरह से जुट चुकी है जी जान से एकता कपूर और एकता कपूर बहुत ही जल्द इस बात का भी ऐलान कर सकती है अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नागिन सीजन 5 बहुत ही जल्द आने वाला है

वैल दोस्तों यही सबसे बड़ी वजह है नागिन सीज़न 4 के बंद होने की की इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रह रहा है क्योंकि इस शो के कास्ट में ना तो दाम है ना तो परफॉर्मेंस में कोई जान है वैल दोस्तों आज की रिपोर्ट में बस इतना ही तब तक के लिए आप बने रहें | हमारे क्रेजी टीवी लाइव न्यूज़ के साथ |