इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है. मोदी को मिठाई खिलाने वाली मुरली मनोहर जोशी की वायरल तस्वीर का अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से कोई संबंध नहीं है. यह तस्वीर 24 मई, 2019 को खींची गई थी.
वायरल हो रही तस्वीर
कुछ सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. जैसे ही यह खबर में प्रकाशित हुई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगी. इस पोस्ट में इस्तेमाल तस्वीर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह पोस्ट फेसबुक और वॉट्सएप पर वायरल हो रही है.
यूजर्स का दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद जोशी ने मोदी को मिठाई खिलाई. कई ने नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी की इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “राम मंदिर निर्माण की प्रथम ईंट रखे जाने पर मुरली मनोहर जोशी जी हिन्दू हृदय सम्राट मोदीजी का मुंह मीठा करवाते हुए. वाह रे हिन्दू राजा नरेंद्र मोदी.. 450 साल का कलंक सिर्फ 6 साल में ही मिटा दिया...सच्चा सनातन संस्कृति का मूर्तिपूजक हिन्दू आपको साधुवाद देता है...”
News360 ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है. मोदी को मिठाई खिलाने वाली मुरली मनोहर जोशी की वायरल तस्वीर का अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से कोई संबंध नहीं है. यह तस्वीर 24 मई, 2019 को खींची गई थी, जब लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के साथ दिल्ली में वरिष्ठ पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी.
वायरल पोस्ट के यहां और देखे जा सकते हैं. इसी से मिलता जुलता कंटेंट तमाम फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है.
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाते हुए जोशी की फोटो कई न्यूज वेबसाइट जैसे “ ” और “ ” पर मौजूद है जो कि मई 2019 में प्रकाशित हुई है. ज्यादातर यूजर्स ने इन तस्वीरों को क्रॉप करके शेयर कर किया है. असली तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह भी दिख रहे हैं, लेकिन ज्यादातर वायरल तस्वीरों में वे नहीं हैं.
उक्त खबरों में इस्तेमाल फोटो के साथ न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) को क्रेडिट दिया गया है. द हिंदू में फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मीठी खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी शुक्रवार को दिल्ली में मिठाई खिलाते हुए और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उन्हें देखते हुए.”
इन खबरों के अनुसार, 24 मई, 2019 को लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवासों पर मुलाकात की.
इस मुलाकात का विस्तृत विवरण और ये तस्वीरें उसी दिन नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित हुई थी, जिसे देखा जा सकता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मुरली मनोहर जोशी के आवास पर मौजूद थे और उन्होंने उसी दिन यानी 24 मई, 2019 को मिठाई खिलाने वाली वायरल तस्वीर ट्वीट की थी.
आदरणीय श्री मुरली मनोहर जोशी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भाजपा के विस्तार और देश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में समर्पित किया है।
आज जोशी जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
7,481 people are talking about this
फैक्ट चेक
दावा मुरली मनोहर जोशी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया.निष्कर्षयह तस्वीर एक साल पुरानी है, जब चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात करने गए थे.