क्या रश्मि देसाई(Rashami Desai) ने एक्स बीएफ अरहान खान(Arhaan Khan) के बैंक अकाउंट में लाखों रूपए ट्रांसफर किए हैं? फैंस का दावा

बिगबॉस -13(Big boss-13) में रश्मि देसाई(Rashami Desai) और अरहान खान(Arhaan Khan) के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक बार फिर अरहान खान और रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार रश्मि और अरहान के बीच पैसों के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है। रश्मि के फैंस द्वारा तरह -तरह के दावे किये जा रहे हैं। वहीं इन दावों को सच साबित करने के लिए फैंस द्वारा स्क्रीनशॉट भी शेयर किये गए हैं।
वहीं एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया कि, “अरहान मुझे बार बार मैसेज कर रहा है और इन्हीं मैसेजेस के जरिए मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। मैं भी उससे मिलना चाहती हूं ताकि मेरे कई सवालों के जवाब वो मुझे दे सके।

एक खबर के अनुसार रश्मि देसाई अपने एक्स बीएफ अरहान खान से मिलना चाहती हैं। रश्मि देसाई की अरहान खान से मुलाकात होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। हालांकि ये पैसे वाकई अरहान को दिये गए हैं या नहीं इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। ना ही रश्मि या अरहान ने इस पर किसी तरह की कोई बात कही है।
Rashami doesn't give any fcuk about you, @imArhaanKhan. Have some shame! She hasn't taken any legal action and just broke up with you for such disgusting fraud! and you are still defaming her, eww. shows how your existence is limited only on @TheRashamiDesai #FraudArhaanKhan
RELATED POSTS
रश्मि के फैंस ने रश्मि की ओर से अरहान खान को पैसे भेजने के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फैंस द्वारा दावा किया जा रहा है कि, रश्मि ने अरहान के अकाउंट में लाखों रुपए भेजे हैं।
#FraudArhaanKhan ki wajah se Rashami ko itna jelna pada bb13 me b , he was d one spoke shit n askd rash to expose dsdt set scenes. He was fully controlling her n blackmailing her inside BB house too. Hate him
बता दें बिगबॉस -13 शो के दौरान अरहान और रश्मि के बीच प्यार परवान चढ़ा था। जिसके बाद सलमान खान ने अरहान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये थें। इन खुलासों से रश्मि बहुत ज्यादा दुखी हो गई क्योंकि अरहान यह सब बातें रश्मि से छिपाई रखी थी। जिसके बाद रश्मि ने अरहान से सब रिश्ते खत्म कर दिए थे। रश्मि का कहना है कि, उन्हें अरहान और उनके बच्चों के बारे में नहीं पता था, मुझे सिर्फ इतना पता था कि, अरहान की तीन बहन और एक भाई है