Vastu tips: ये उपाय देते हैं छप्पर फाड़ दौलत, यकीन न हो तो अजमा कर देखें

Featured News

Vastu tips: ये उपाय देते हैं छप्पर फाड़ दौलत, यकीन न हो तो अजमा कर देखें

 हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह खुशहाल जिंदगी जिए है और उसके पास खूब धन हो जिससे वह अपनी जरूरतें पूरी कर सके और अपने सपने भी पूरे कर सके। 





धन कमाने के लिए बहुत से लोग हाड़ तोड़ मेहनत करते हैं और कुछ लोग नैतिक-अनैतिक हर हथकंडा अपनाते हैं। लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे टिप्स बता रहा हूं जिससे घर में धन में वृद्धि होती है और खुशहाली बनी रहती है।

1. घर की पूर्व दिशा में आप अपनी संपत्ति, गहने और तिजोरी रखेंगे तो लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेगी।

2. जिस अलमारी में आपने घर में कैश व आभूषण रखा है, उस अलमारी को, भवन की उत्तर दिशा के कमरे में , दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इससे अलमारी उत्तर दिशा की ओर खुलेगी और उसमें रखे गए पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती रहेगी।

3. गुरुवार के दिन उत्तर दिशा में कमल के फूल रखने से धन की वृद्धि होती है।

4. अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रोज़ाना शाम को कपूर जलाने से धन की वृद्धि होती है।

5. घर की तिजोरी में बुधवार को पैसा रखने से काफ़ी हद तक धन बढ़ता है और व्यक्ति सही दिशा में ख़र्च भी करता है।

6. घर में साल में दो बार जरूर कोई भी पाठ, पूजा या हवन करवाएं। घर में खुशहाली आएगी और धन में वृद्धि होगी।

7. शाम को घर के मुख्य द्वार पर दायीं ओर एक घी का दीया जरूर जलाना चाहिए। इससे लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।

8. रोज़ जब भी घर में पोंछा लगाएं, तो पानी में थोड़ी-सी हल्दी ज़रूर मिलाएं। ऐसा करने से आपको ज़रूर फ़ायदा होगा।

9. घर में बनी पानी की टंकी में कछुआ, शंख, चांदी का सिक्का या चांदी की तार रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे घर में धन में वृद्धि होती है और कर्जे से मुक्ति मिलती है। 

10. घर की उत्तर दिशा में अगर आप पिरामिड रखते हैं तो इससे भी धन का आगमन होता है और इसे बहुत शुभ माना जाता है।